मथुरा, अगस्त 5 -- भारतीय किसान यूनियन भानु के बैनर तले बुधवार सुबह 10 बजे किसानों की गंभीर समस्याओं को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया जाएगा। यूनियन के संगठन मंत्री रविकांत गोयल ने बताया कि 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर किसान टैंक चौराहे से लेकर कलक्ट्रेट तक एक रैली निकालेंगे। इसके बाद धरना-प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जायेगा। इसका नेतृत्व संगठन के वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठैनुआ व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पहलवान सहित संगठन के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी करेंगे। उन्होंने किसानों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...