अमरोहा, अप्रैल 24 -- भारतीय किसान यूनियन असली की मासिक पंचायत गुरुवार को ब्लॉक परिसर में हुई। तहसील अध्यक्ष कलुआ खां ने कहा कि गन्ना समिति मंडी धनौरा का भवन निर्माण बैनामे के आधार पर हो अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। अन्य वक्ताओं ने वेव शुगर्स से अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान कराने, आंधी-तूफान से क्षतिग्रस्त बिजली लाइन को ठीक कराने, वेव शुगर्स से गन्ना वैरायटी 05009 का बीज उपलब्ध कराने जैसी मांग उठाईं। इस दौरान अमर सिंह, देशराज सिंह, दिनेश, जबर सिंह, सुरेश यादव, नन्हे सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...