अमरोहा, नवम्बर 23 -- भारतीय किसान यूनियन असली गुट पदाधिकारियों ने शनिवार को तहसीलदार मुसाराम थारू को ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि वेव शुगर्स 05009 गन्ना वैरायटी को 05011 बताकर खरीद रही है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। संगठन के मंडल अध्यक्ष डूंगर सिंह के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंचे किसानों ने बताया कि मिल प्रबंधन की मनमानी से किसानों को दस रुपये प्रति कुंतल तक का नुकसान हो रहा है। ज्ञापन सौंपते हुए 24 नवंबर को होने वाली संगठन की किसान पंचायत में जिला गन्ना अधिकारी, कृषि उपनिदेशक व गन्ना समिति सचिव को मौके पर बुलाकर समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की। चेतावनी दी कि समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो तहसील कार्यालय पर तालाबंदी के साथ ही स्टेट हाईवे जाम करेंगे। इस दौरान नरेश कुमार, बचन सिंह, कपिल प्रधान, जसपाल गिल आदि...