बुलंदशहर, जून 13 -- गुरुवार को किसानों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद भी समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर भाकियू अराजनैतिक का गुस्सा फूट पड़ा। तहसील प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दर्जनों भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने युवा जिलाध्यक्ष ठाकुर शैलेन्द्र आर्य के नेतृत्व में तहसील में एसडीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम गजेंद्र सिंह से वार्ता कर समस्याओ के निस्तारण की मांग की। भाकियू युवा जिलाध्यक्ष ठाकुर शैलेन्द्र आर्य ने कहा कि तहसील प्रशासन पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है व किसानों का जमकर शोषण किया जा रहा है। तहसील क्षेत्र की बिजली लाइनें जर्जर हालत में है जबकि बिजली कर्मचारी द्वारा विद्युत चेकिंग के नाम पर किसानों को परेशान कर जबरन अवैध वसूली की जा रही है। वहीं, किसानो...