बुलंदशहर, अक्टूबर 6 -- किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को तहसील में भाकियू अराजनैतिक द्वारा पंचायत का आयोजन किया गया। आयोजित पंचायत में किसानों ने डीएपी खाद की किल्लत, मक्का का समर्थन मूल्य, कांटा न लगने, तथा अन्य कृषि-संबंधी समस्याओं को लेकर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई गई। भाकियू कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अजय कुमार को सौंपा। भाकियू अराजनैतिक के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि रबी सीजन की फसल डीएपी की भारी कमी के कारण पछेती होने जा रही है। यदि समय रहते व्यवस्था नहीं की गई तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। किसानों ने मांग की कि डीएपी की आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित की जाए, ताकि बुवाई का कार्य समय पर प्रारंभ हो सके। साथ ही किसानों ने खरीफ की फसल के लिए मक्का का एमएसपी कांटा लगवाने...