कौशाम्बी, मई 4 -- भारतीय किसान यूनियन (आम्बावता) के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय ने चरवा थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि चरवा खुर्द में उनका मकान है। उनके हिस्से में पड़ोसी ने जबरन पीलर बना लिया है। रविवार की दोपहर को उन्होंने विरोध किया तो पड़ोसियों ने घर पर चढ़कर गाली-गलौज की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। जिलाध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...