श्रावस्ती, मई 7 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के बभनपुरवा गांव निवासी एक किशोर नाना के घर आया हुआ था। वहीं पर वह भाकला नदी में नहाने गया था। इसी दौरान डूब कर उसकी मौत हो गई। पुलिस को सूचित किए बिना परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। बभनपुरवा निवासी 17 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र नन्हे यादव उर्फ घुरहे मंगलवार को अपने ननिहाल नवाबगंज थाने के चनैनी गांव एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। बुधवार को वह चनैनी गांव के बाहर निकली भाकला नदी में नहाने के लिए गया था। नहाते समय संदीप गहरे पानी में जाकर डूब गया। इस घटना को चरवाहे देख रहे थे, उन लोगों ने इसकी सूचना चनैनी गांव में लोगों को दी। गांव के गोताखोरों ने कुछ देर में ही संदीप को खोज निकाला। लेकिन तब तक संदीप कुमार की मौत हो गई। इसकी सूचना बभनपुरवा गांव में उस...