लखनऊ, जुलाई 30 -- लखनऊ, संवाददाता। भाकपा (माले) और इंसाफ मंच की संयुक्त जांच रिपोर्ट पर आधारित पुस्तिका का बुधवार को हजरतगंज स्थित काफी हाउस में विमोचन किया गया। राज्य सरकार द्वारा दरगाहों व मदरसो पर चलाए जा रहे बुलडोजर अभियान पर आधारित पुस्तिका को भाकपा (माले) के राज्य सचिव सुधाकर यादव व इंसाफ मंच के प्रदेश संयोजक अफरोज आलम ने जारी किया। प्रेस वार्ता में दोनों नेताओं ने बताया कि सितंबर में भाकपा (माले) व इंसाफ मंच राज्य सरकार के दमनकारी व असंवैधानिक बुलडोजर अभियान के खिलाफ लखनऊ में बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नफरत की राजनीति कर रही है। इस अवसर पर भाकपा (माले) राज्य कमेटी के रामलौट, जमाल खान, विजय विद्रोही, रमेश सिंह सेंगर, सुनील मौर्य व राजीव गुप्ता, डॉ हलीम, शकील सिद्दीकी, शांतम निधि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...