गिरडीह, अगस्त 19 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र के गादी पंचायत अंतर्गत सिंगारडीह में सोमवार को भाकपा माले ब्रांच की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता राजकुमार तुरी और संचालन किशोरी दास ने किया। बैठक में मुख्य रूप से धनवार पार्टी के प्रखंड सचिव क्यूम अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इस दौरान बैठक में अबुआ लाभुकों को स्वीकृति के बावजूद खाते में पैसा नहीं डाले जाने पर रोष प्रकट किया। कहा कि तीस जून तक तीन माह का अनाज अभी तक लाभुकों को नहीं मिला है। दाखिल खारिज के नाम पर लूट की छूट पर सवाल खड़ा किया। तत्काल कैंप लगाकर दाखिल खारिज करने की मांग की। मनरेगा में स्वीकृति देने के नाम पर पैसा लेना बंद करने की मांग की। नल योजना की जांच, मईया सम्मान योजना के वंचित और गड़बड़ी के लाभुकों की राशि देने, विधवा विकलांग और वृद्धा पेंशन की गारंटी ...