भागलपुर, मई 24 -- भागलपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन ने नारायणपुर-बीजापुर में सीपीआई-माओवादी के महासचिव कॉमरेड केशव राव समेत कई माओवादी कार्यकर्ताओं और आम आदिवासियों के विरुद्ध की गयी कार्रवाई की कड़ी भर्त्सना की है। भाकपा-माले के नगर प्रभारी और ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्सवी अंदाज में इस समाचार को साझा किया है, उससे स्पष्ट है कि सरकार 'ऑपरेशन कगार' को सामूहिक विनाश के अभियान की ओर ले जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...