मुजफ्फरपुर, जून 8 -- मुशहरी। बुधनगरा हाट पर भाकपा माले की डुमरी नरौली लोकल कमेटी का सम्मेलन हुआ। विश्वनाथ ठाकुर ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। शहीदों और दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दी गई। पार्टी कार्यकर्ताओं और सदस्यों ने स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की। बिहार सरकार की वादाखिलाफी और गरीबों के घर उजाड़ने के मुद्दे पर संघर्ष की योजना बनी। माले राज्य कमेटी सदस्य शत्रुघ्न सहनी ने कहा कि पार्टी के आह्वान पर बदलो बिहार के नारे को जन जन तक पहुंचाना है। सम्मेलन में सात सदस्यीय लोकल कमेटी बनी। इसमें रामनरेश राय को सचिव चुना गया। इस मौके पर माले प्रखंड कमेटी सचिव विमलेश मिश्र आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...