भभुआ, मार्च 8 -- भभुआ। भाकपा माले की जिला कमेटी की स्थाति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता जिला सचिव विजय यादव ने की। बिहार बजट को किसान, मजदूर, स्कीम वर्कस, छात्र, नौजवान विरोधी बजट बताया। संविधान निर्माता की मूर्ति तोड़े जाने की घटना की निंदा की। इसको लेकर कुदरा प्रखंड के बजरकोना में बाबा साहेब की मूर्ति को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। वहां 36 दिन से लागातार धरना जारी है। चैनपुर प्रखंड के भगवानपुर मौजा में बाबा साहेब के फोटो को प्रशासन द्वारा हटाने का प्रयास किया गया है। बैठक के बाद शहर में जुलूस निकाला गया। बजट के खिलाफ नारा लगाते हुए इसकी प्रति जलाई। जुलूस में बबन सिंह, दुखी राम, जयप्रकाश निराला, मोरध्वज सिंह, मनीष कुमार, गिरधारी शर्मा, सिगासन राम, महेश, बजरंगी बिन्द, महेंद्र सिंह, तारूफ हुसैन आदि थे। चोरी की घटनाओं को ले डीएम-एसपी से म...