चंदौली, जुलाई 3 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया गांधी पार्क में भाकपा माले की ओर से 16 सूत्रीय मांगों को लेकर अनश्चितिकालीन धरना 25वें गुरुवार को क्रमिक भूख हड़ताल में परिवर्तित हो गया। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा के डबल इंजन की सरकार में लोकतांत्रिक आंदोलनों की उपेक्षा फासीवादी तानाशाही राज का प्रमाण है। इस फासीवादी तानाशाही राज में संघर्ष ही एक मात्र रास्ता है। जिसके लिए हम लड़ रहे है और जीतेंगे। उन्होंने धरदे, धनावल तथा सपही (जंगल) में अंबेडकर पार्क के लिए जमीन आवंटित कर, प्रतिमा लगवाए जाने, बैराठ फार्म के संबंध में राजा के पक्ष में आए फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जिला प्रशासन की ओर से रिट दाखिल किए जाने आदि समस्याओं को लेकर मुखर दिखे। क्रमिक भूख हड़ताल पर 24 घंटे के लिए कामरेड विजई राम,परमहंस राम, रमेश चौहान,सुरेश राम तथा सुदामा राम ब...