बिहारशरीफ, फरवरी 16 -- भाकपा माले ने रैली की सफलता की बनायी रणनीति फोटो : बिहारशरीफ भाकपा : शहर के कमरुद्दीनगंज मोहल्ला स्थित जिला कार्यालय में रैली की सफलता की रणनीति बनाते भाकपा नेता पाल बिहारी लाल व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के कमरुद्दीनगंज स्थित भाकपा माले के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी। किसान महासभा के जिला सचिव पाल बिहारी लाल ने बताया कि दो मार्च को पटना के गांधी मैदान में बदलो बिहार महाजुटान रैली में अधिक से अधिक लोगों को शामिल कराने की रणनीति बनायी गयी है। मौके पर सुरेन्द्र राम, सुनील कुमार, शिवशंकर प्रसाद, किशोर साव, जाहिद अंसारी, सरफराज अहमद खान व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...