मुजफ्फरपुर, अप्रैल 22 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। भाकपा (माले) का 57वां स्थापना दिवस समारोह ईटहा रसुलनगर पंचायत के सामुदायिक केन्द्र पर मंगलवार को मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश यादव व संचालन एकलाख अंसारी ने किया। झंडोत्तोलन वरिष्ठ साथि शंभू ठाकुर ने किया। समारोह में शंभू ठाकुर ने कहा कि बिहार के राजनीतिक माहौल में पार्टी की भूमिका बढ़ गई है। सूबे में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। इस दौरान पार्टी के सदस्यों ने एनडीए की सरकार को समाप्त कर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का संकल्प लिया। मौके पर कैलाश यादव, बैद्यनाथ यादव, रोशन सिंह, मोजम्मिल अंसारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...