चंदौली, जून 26 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया गांधी पार्क में भाकपा माले पर 16वें दिन अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा। कामरेड विजयी राम ने कहा वृक्ष विहिन पहाड़ियों पर खनन का अधिकार देने, अतरसुहवा नाला में कट कर भोंका बांध में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की गारंटी, बैराठफॉर्म के संबंध में राजा के पक्ष में आए फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल, जिगना के कुसडेहरा मौजा स्थित नवीन परती जमीन को भूमिहीनों को पट्टा देने आदि समस्याओं को लेकर धरना चल रहा है। लेकिन तहसील प्रशासन की ओर से मांग पूरी नहीं किये जाने पर आगामी 3 जुलाई से भूख हड़ताल शुरू किया जाएगा। धरना में घूरेलाल बिंद, हरिहर राम, रमेश चौहान, मनोज मौर्य, लुटावन राम, मुन्ना राम, तिलकधारी राम, संजना कुमारी, कली कुमारी, सुनैना कुमारी, दशरथ राम आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...