लखीमपुरखीरी, जुलाई 10 -- देशव्यापी मजदूर-किसान हड़ताल के समर्थन में बुधवार को भाकपा माले, अखिल भारतीय किसान महासभा और स्कीम वर्कर्स ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले की केंद्रीय कमेटी के सदस्य कॉमरेड कृष्णा अधिकारी ने कहा कि मौजूदा सरकार संविधान को कमजोर कर कॉरपोरेट हितों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि मनुस्मृति आधारित सोच को थोपकर दलितों, पिछड़ों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों को अधिकारविहीन बनाया जा रहा है। उन्होंने योगी सरकार द्वारा हाथी कॉरिडोर और डूब क्षेत्र के नाम पर 100 गांवों को उजाड़ने की योजना का भी विरोध किया। सभा में किसान नेता मुसाफिर, अनीता, राजीव वर्मा, पूनम वर्मा, सुबोध वर्मा, दयाराम, कमलेश, ओमप्रकाश, ओमकार आदि ने भी संबोधन किया। सभी ने संविधान, रोजगार और जमीन बचाने के लिए संघर्ष तेज करन...