भागलपुर, जनवरी 28 -- भागलपुर। गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर भाकपा-माले एवं ऐक्टू ने स्थानीय सुरखीकल यूनियन कार्यालय में झंडा फहराया और शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके पहले देशव्यापी आह्वान पर राष्ट्रीय तिरंगा झंडा, संविधान के प्रस्तावना की प्रति व डॉ. आंबेडकर की तस्वीर के साथ भाकपा-माले व ऐक्टू कार्यकर्ताओं ने स्थानीय तिलकामांझी-खंजरपुर मार्ग पर तिरंगा मार्च निकला। नगर प्रभारी मुकेश मुक्त, नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल, अर्जुन प्रसाद यादव आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...