बलिया, अगस्त 21 -- बलिया। समूह के कर्ज में फंसी महिलाओं का कर्जा माफ करने की मांग को लेकर बुधवार को भाकपा माले ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान आयोजित सभा में माले नेता श्रीराम चैधरी ने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों का 16 लाख करोड़ रुपया माफ कर सकती है तो ग्रामीण महिलाओं का जो माईक्रो फाईनेंस कम्पनियों के चुंगल में फंसी है, उनका कर्जा माफ क्यों नहीं हो सकता। इसके पहले स्थानीय रेलवे स्टेशन से मांग लिखित तख्तियां और लाल झण्डा लिए लोगों का एक विशाल जुलुस निकला जो रेलवे स्टेशन से चितू पाण्डेय चैराहा, रोडवेज होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचा। लाल साहब श्रीराम कुशवाहा, रेखा पासवान, भागवत बिन्द, लीलावती देवी, बसंत सिंह, जितेन्द्र पासवान, जनार्दन सिंह, सेमरिया राजभर, राधे...