जहानाबाद, नवम्बर 15 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। भाकपा-माले इस चुनाव में अपनी सफलता को दोहरा नहीं पायी और उसे घोसी तथा अरवल विधानसभा क्षेत्र में मुंह की खानी पउ़ी। वर्ष 2020 के चुनाव में भाकपा-माले ने जहानाबाद में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करायी थी। जहानाबाद और अरवल जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों घोसी तथा अरवल में उसने शानदार जीत हासिल की थी। घोसी से उसके प्रत्याशी रामबली सिंह यादव और अरवल से महानंद सिंह ने 20 हजार से अधिक वोटों से शानदार जीत हासिल की थी। इस बार भी रामबली और महानंद को पार्टी ने घोसी तथा अरवल से अपना प्रत्याशी बनाया था। लेकिन, एनडीए की लहर में भाकपा-माले के पांव उखड़ गए। बता दें कि जहानाबाद और अरवल इलाके में भाकपा-माले की अच्छी पकड़ रही है। 1990 के विधानसभा चुनाव में इंडियन पीपुल्स फ्रंट ने बेहतर प्रदर्शन किया था, हालांकि उसके...