औरंगाबाद, दिसम्बर 29 -- भाकपा माले के वरिष्ठ नेता अमिलौना पंचायत के दो बार के वर्तमान सरपंच राजाराम राम का आकस्मिक निधन हो गया। निधन के खबर मिलते ही उनके अमिलौना पंचायत के कझवां में काराकाट के सांसद राजाराम सिंह, भाकपा माले के जिला सचिव मुनारिक राम, जिला कमेटी के सदस्य राजकुमार भगत, दाउदनगर प्रखंड सचिव चंद्रमा पासवान, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश कुमार, मुखिया दिनेश राम, माले नेता विनोद पासवान, किसान महासभा के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र मेहता, माले नेता उपेन्द्र पासवान, दुखन राम, आबिद हुसैन ने पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन की। सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि एक सच्चे कर्तव्यनिष्ठ नेता को समाज ने खो दिया। जिला सचिव मुनारिक राम ने कहा कि 70-80 के दशक में सामंतवादी संघर्षों का सफल नेतृत्व किया था। गरीबों के मान, सम्मान, जमीन, उचित मजदूरी, उनके ह...