गोंडा, सितम्बर 15 -- गोण्डा। बिजली विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों के बकाया मानदेय, ईपीएफ को ब्याज समेत भुगतान करने की मांग को लेकर जारी धरने को रविवार को भारतीय किसान सभा ने अपना समर्थन दिया। जिलाध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी ने धरने में शामिल होकर समर्थन की बात कही। इस बीच चौथे दिन भी धरना जारी रहा। भाकपा नेताओं में बिजली विभाग के कई दफ्तरों में भ्रष्टाचार होने के आरोप लगाए और कार्रवाई की मांग की। कई जगहों पर बिजली के पोलों को लगाने में अनियमितता का मामला भी उठाया। कहा कि जल्द समाधान न निकला तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मौके पर जिला प्रभारी जमाल खान के साथ रामखेलावन यादव, अयूब अंसारी, कन्हैयालाल, प्रहलाद प्रजापति, निक्के प्रजापति, रविन्द्र श्रीवास्तव, सुखसेना सिंह, सत्यनारायन वर्मा, मकसूद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...