धनबाद, सितम्बर 14 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। भाकपा माले की बैठक शनिवार को नगर निगम सिन्दरी अंचल के लोहार बस्ती व इंदिरा नगर में हुई। जिसकी अध्यक्षता अंचल सचिव विमल रवानी ने की। बैठक में बैठक में वार्ड सचिव का चुनाव हुआ। जिसमें राजू सिंह को निर्विरोध सचिव चुना गया। इस अवसर पर राजू सिंह ने आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा कर जो जिम्मेवारी सौंपा है। उसे पूरा करने का भरसक प्रयास करूंगा। बैठक में भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य सुरेश प्रसाद,राजू बाउरी, मोहन सिंह, पन्ना साधु, जितेन्द्र रजक, संजय सिंह, मिथिलेश जयसवाल, राजू सिंह, मोनू कर्मकार, मानिक साधु सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...