बिहारशरीफ, अक्टूबर 4 -- भाकपा माले की बैठक में लिये गये कई निर्णय फोटो : भाकपा एकंगर : एकंगरसराय प्रखंडके मासिंगपुर गांव में शनिवार को बैठक में शामिल भाकपा माले खेत मजदूर यूनियन के अंचल सचिव प्रमोद यादव व अन्य। एकंगरसराय, निज संवाददाता। भाकपा माले खेत मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों ने शनिवार को तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के मासिंगपुर गांव में बैठक किया। अंचल सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि सात अक्टूबर तक गांवों का दौरा कर वहां के दलित गरीब मजदूरों के साथ बैठक की जाएगी। इसमें महिला अधिकार मार्च निकालने पर चर्चा की जाएगी। इसकी तैयारी को लेकर सभी प्रखंडों में बैठक करने का निर्णय लिया गया है। दलित गरीब को पक्का मकान देना होगा। दमन व घूसखोरी राज हटाना होगा। बैठक में परमानन्द यादव, बिंदेश्वरी, विश्वकर्मा, दिनेश रविदास, कमलेश रविदास, बेचन बिंद, संतोष बिंद, ...