धनबाद, मार्च 2 -- कतरास। कतरास स्थित कार्यालय में रविवार को भाकपा माले की कतरास अंचल समिति की एक बैठक सचिव भैरवनाथ महतो की अध्यक्षता में रविवार को हुई। बैठक में 23 मार्च को शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इसके पूर्व एक शहीदों के नाम एक रैली निकाली जाएगी। साथ ही भाकपा माले की सदस्यता अभियान पर चर्चा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से पोलित बयूरो सदस्य हलधर महतो उपस्थित थे। श्री महतो ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश के मान सम्मान के लिए अपने प्राणों का अहूत्ति देने वाले शहीद को उचित सम्मान के लिये सभी को आगे आना चाहिये। कहा कि अपने काम काज के अलावे कुछ वक्त अपने देश के प्रति भी लोगों को देना चाहिये। कहा कि शहीदों के बलिदान व उनके बिचारधारा से प्रेरणा लेनी चाहिए। कहा कि आज...