लातेहार, मार्च 30 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह के होरीलौंग में स्थानीय स्तर पर भाकपा माले का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। दिवंगत नेताओ को श्रद्धांजलि अर्पित कर सम्मेलन की शुरुआत की गई। पांच ब्रांच पार्टी के सभी सक्रिय सदस्य सम्मेलन में शामिल हुए। मुख्य अतिथि माले प्रखण्ड सचिव कृष्णा सिंह ,जिला कमेटी सदस्य रमेश कुमार आदि नेताओ ने कहा कि आज माले पूरे देश मे गरीबो की मजबूत आवाज बन गई है। हम लोगो को बरवाडीह के हर गांव में मजबूती के साथ विकास योजनाओं में राशि लूट के खिलाफ आंदोलन को तेज करना है। लूट का बोलबाला होने से विकास योजनाओं की स्थिति ठीक नही है। विकास के नाम पर लूट मची हुई है। इसे रोकना होगा और गरीबो को उसका हक दिलाना होगा। सम्मेलन में नई कमेटी का गठन किया गया। इसमे कमलेश सिंह को कमिटी का सचिव बनाया गया है। नई कमेटी में किशुन सिंह,सुदर्शन स...