बस्ती, मई 7 -- बस्ती। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी 'माले बुधवार को मंडलायुक्त कार्यालय के समक्ष सुबह 11 बजे से धरना देगी। यह जानकारी जिला प्रभारी का. रामलौट ने दी। उन्होंने कहा कि पहलगाम की दुखट घटना का इस्तेमाल युद्धोंमाद व साम्प्रदायिक दुष्प्रचार के लिए किया जा रहा है। विकास के नाम पर गांव के गरीब किसानों व मजदूरों को उजाड़ने की योजना है। पूंजीपतियों के जहां 16 लाख करोड़ कर्ज माफ कर दिए गए हैं, वहीं किसानों का छोटा कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है। स्मार्ट मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर यह धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...