पटना, जून 21 -- भाकपा-माले और ऐपवा ने राज्य में एनडीए सरकार के 20 वर्षों के शासन के दौरान महिलाओं की स्थिति को लेकर खुला आरोप पत्र जारी किया। इसमें उन्होंने 20 बिंदुओं पर सरकार की विफलताओं का उल्लेख किया और इसके लिए बदलो सरकार, बदलो बिहार के नारे के साथ आंदोलन करने की घोषणा की। शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह आरोप पत्र ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, बिहार विधान परिषद की सदस्य एवं स्कीम वर्कर्स की नेता शशि यादव, बिहार महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मंजू प्रकाश, सरोज चौबे, अनुराधा देवी और मंजू शर्मा की ओर से जारी किया गया। ऐपवा महासचिव मीना तिवारी ने आरोप लगाया कि बीते दो दशकों में भाजपा-जदयू सरकार महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक न्याय दिलाने में पूरी तरह विफल रही है। आज बिहार में अपराध का ग्राफ चरम पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि दलित, अल्प...