भभुआ, जुलाई 4 -- भभुआ। निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किए गए विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के खिलाफ भाकपा माले 5 जुलाई को चट्टी-बाजार में प्रतिरोध मार्च करेगी। इसको लेकर पार्टी की ओर से प्रखंड सचिव के नाम पत्र जारी किया गया है। पार्टी के जिला कार्यालय सचिव मोरध्वज सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भाजपा साजिश के तहत गरीबों का नाम वोटर लिस्ट से छंटनी कराकर उनको वोट से वंचित करना चाहती है। प्रतिरोध मार्च की तैयारी को लेकर गांवों में बैठक कर आमजनों को आगाह व समझाया भी जा रहा है कि वह हर हाल में अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़वाने का काम करें तथा सरकार द्वारा की जारी साजिश का मुहतोड़ जवाब दें। नोटबंदी के बाद अब वोटबंदी कर भाजपा बिहार में चुनाव जितना चाहती है। स्वास्थ्य केंद्र में एमएमडीपी शिविर आयोजित भगवानपुर। प्रखंड के पढ़ौती ह...