पटना, फरवरी 24 -- भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा सोमवार की शाम दिल्ली से पटना पहुंचे। मंगलवार (25 फरवरी) को वे बिहारशरीफ में आयोजित आम सभा को संबोधित करेंगे। बुधवार (26 फरवरी) को वे पटना में राज्य कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे। यह जानकारी भाकपा के कार्यालय सचिव इंदुभूषण वर्मा ने दी। राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। इस कारण पार्टी के शीर्ष नेताओं का दौरा भी तेज हो गया है। बदलो सरकार बचाओ बिहार अभियान को भी तेज करने की बात कही गई है। पार्टी की ओर से विभिन्न जिलों में बैठक भी होनी है। विधानसभा चुनाव में एनडीए को हराने के लिए इंडिया गठबंधन के दलों के साथ रणनीति बनेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...