मधुबनी, दिसम्बर 22 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। भाकपा ( मार्क्सवादी) एवं भाकपा माले के नेताओं ने टॉऊन क्लब मधुबनी मैदान से प्रतिरोध मार्च शहर के मुख्य सड़क होते हुए गगनभेदी नारों के साथ समाहरणालय गेट पर समाप्त हुआ। वहां पर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आक्रोश प्रकट किया गया। सभा की अध्यक्षता सीपीआई के मिथिलेश झा, सीपीएम के मनोज कुमार यादव, माले के योगीनाथ मंडल ने किया। नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मनमानी पर उतारू है, जनता के एक मात्र रोजगार की गारंटी मनरेगा योजना को खत्म करने का प्रयास मोदी सरकार द्वारा किया जा रहा है। नेताओं ने कहा कि नये कानून वीबी जी राम जी विधेयक मोदी सरकार तुरंत वापस ले, मनरेगा को एक साज़िश योजना के तहत खत्म कर रहा है नये विधेयक से राज्य को अधिक आर्थिक बोझ उठाना होगा। देश में रोजगार का राज नह...