बोकारो, मई 8 -- पेटरवार। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पेटरवार अंचल कमेटी के तत्वावधान में भाकपा के चर्चित नेता रतन लाल स्वर्णकार तथा बार एसोसिएशन तेनुघाट के पूर्व महासचिव बसंत कुमार महतो की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। उपस्थित भाकपा कार्यकर्ताओं ने दोनों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने दोनों स्वर्गीय नेताओं को प्रगतिशील सोच रखने वाला और जात धर्म का बिना भेदभाव किए समाज के सेवा करने वाला हितैषी बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के अंचल सचिव महेंद्र मुंडा(पूर्व मुखिया)ने किया।इस मौके पर घनेनाथ चौधरी, अजीत कुमार महतो, गोविंद मांझी, आनंद कुमार सिन्हा, नंदलाल महतो, महेश रजवार, राधेश्याम राम, रा...