जमशेदपुर, जुलाई 29 -- भाकपा (माले) के संस्थापक व नक्सलवादी किसान आंदोलन के नायक चारू मजूमदार का 53वां शहादत दिवस मनीफीट के शर्मा बस्ती में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में चारू मजूमदार अमर रहें और तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे जैसे नारे गूंजे। आयोजन आले कोल्हान प्रमंडल की ओर से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माले नेता ओम प्रकाश सिंह ने की। उन्होंने कहा कि चारू मजूमदार ने मजदूर, किसान और दलित-आदिवासियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी थी और उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...