बिहारशरीफ, अगस्त 20 -- पावापुरी, निज संवाददाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गिरियक अंचल कमेटी का 24वां सम्मेलन बुधवार को पावापुरी में संपन्न हुआ। पर्यवेक्षक डॉ. मनोज कुमार की देखरेख में हुए चुनाव में सर्वसम्मति से सुरेश प्रसाद सिंह को अंचल सचिव तथा अलख निरंजन प्रसाद और फकीरा यादव को सहायक सचिव चुना गया। इस दौरान 12 सदस्यीय अंचल समिति का गठन कर जनसंघर्ष तेज करने का संकल्प लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...