मुजफ्फरपुर, जून 1 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मानिकपुर में रविवार को भाकपा अंचल परिषद की बैठक हुई। राज्य सचिव मंडल सदस्य सह मीनापुर के प्रभारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी सेना के शौर्य को सलाम करती है, लेकिन सेना के नाम पर भाजपा द्वारा चलाये जा रहे राजनीतिक एजेंडा ठीक नहीं है। इससे पहले पार्टी के अंचल सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा की गई। इस दौरान 31 सदस्यीय समिति का गठन किया गया। इस मौके पर रामचंद्र झा, अंचल सचिव शिवजी प्रसाद, जगदीश गुप्ता, प्रो. लक्ष्मीकांत, जनक ठाकुर, रामकिशोर शर्मा, बासुदेव सिंह, उमेश प्रसाद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...