बेगुसराय, अगस्त 10 -- मंसूरचक, निज संवाददाता। भाकपा की साठा शाखा का 20वां सम्मेलन का. मोहिउद्दीन अंसारी नगर मध्य विद्यालय महमदपुर महेश में रविवार को मो. शकील की अध्यक्षता में हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन झंडोत्तोलन के साथ 1969 के पार्टी सदस्य का. राम पुकार महतो ने किया। पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य सत्य नारायण महतो ने कहा कि पार्टी देश के किसानों, मजदूरों व महिलाओं के सम्मान के लिये अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही है। मौजूदा सरकार ने देश के सांप्रदायिक सौहार्द्र पर संकट खड़ा कर दिया है। सरकार पूंजीपतियों को छूट दे रही है और आम जनता को लूटवाने का काम कर रही है। पार्टी के प्रभारी राम नरेश महतो ने कहा कि आज देश और बिहार की जनता वामपंथियों की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है। सम्मेलन में समापन भाषण सचिव बिंदेश्वरी महतो ने किया। सम्मेलन में सर्वसम...