दरभंगा, फरवरी 1 -- दरभंगा। भाकपा की शताब्दी वर्षगांठ शनिवार को पार्टी कार्यालय में जिला मंत्री नारायणजी झा की अध्यक्षता में मनाई गई। राष्ट्रीय सचिव डॉ. गिरीश चंद्र शर्मा ने पार्टी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि पार्टी 26, 27 एवं 28 फरवरी को ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रदर्शन होगा। मधुबनी जिला सचिव मिथिलेश झा, सहायक जिला सचिव राजीव चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, राज्य परिषद सदस्य राम नरेश पांडे, शब्बीर अहमद बेग, शत्रुध्न झा, सुधीर राय, अहमद अली तमन्ने, चंदेश्वर सिंह, शशिरंजन प्रताप सिंह व दिलीप कुमार मिश्रा ने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...