समस्तीपुर, अगस्त 14 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत वासुदेवपुर गांव में बुधवार को भाकपा का 28 वां प्रखंड सम्मेलन प्रो अजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। इससे पूर्व रविंद्र प्रसाद की शहादत दिवस के अवसर पर उनके स्मारक स्थल पर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। वहीं वक्ताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य की एनडीए की सरकार में बिहार में भ्रष्टाचार का माहौल व्याप्त हुआ है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के जन विरोधी नीतियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को पराजित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाया और रोजी रोटी की तलाश में युवा पलायन करने को विवश हैं। मौके पर राज्य सचिव रामचंद्र महतो, जिला सचिव सुरेंद्र कुमार मुन्ना, अनिल प्रसाद, शशि रंजन कुमार बबलू, अर्जुन कुमार एवं बृजे...