मधुबनी, फरवरी 23 -- मधुबनी। पटना के गांधी मैदान में दो मार्च को आयोजित महाजुटान की तैयारी की समीक्षा के लिए रविवार को भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक माले नगर,लहरियागंज में हुई। जिले के सभी प्रखंड से लोग महा जुटान में बड़ी संख्या में भाग लेंगे। विद्यालय रसोइया, आशा, आंगनबाड़ी, सफाई कर्मी के साथ साथ आउटसोर्सिंग के विद्युत बल, नाइट गार्ड, ग्रामीण चिकित्सक आदि भाग लेंगे। जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि भूमिहीन गरीब वास आवास नारे के साथ हजारों के साथ जायेंगे। मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा की नीतीश सरकार जन सरोकार से कट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...