लखीसराय, अगस्त 29 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुरानी बाजार संतर मुहल्ला स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय में गुरुवार को सदर अंचल सम्मेलन हुई। जिसमें सर्वसम्मति से नए अंचल मंत्री का चुनाव किया गया। उद्घाटन भाकपा के राज्य नेता जितेंद्र कुमार ने किया। उन्होंने केन्द्र की एनडीए सरकार और बिहार की राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार छल-कपट और प्रपंच से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर बनाई गई है, जिसे जनता कब की नकार चुकी है। इस सरकार में कुछ गिने-चुने बड़े व्यवसायिक घरानों को छोड़कर छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर और छोटे व्यवसायी सभी वर्ग पीड़ित हैं। देश आर्थिक गुलामी की ओर बढ़ रहा है। राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि यह मानसिक रूप से बीमार सरकार है, जो प्रशासनिक दृष्टि से पूरी तरह अ...