पीलीभीत, जुलाई 16 -- रामलीला मैदान में भाकपा कार्यकर्ताओं जनसमस्याओं को लेकर भाकपा कार्यकर्ताओं का धरना क्रमिक अनशन में तब्दील हो गया है। कार्यकर्ताओं ने दूसरे दिन क्रमिक अनशन किया। मौके पर पहुंचे कोतवाल ने कार्यकर्ताओं से वार्ता की, लेकिन वार्ता विफल रही। बीसलपुर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ता रामलीला मैदान में तहसील क्षेत्र के पात्र परिवारों का बगैर शर्त आवास मुहैया कराए जाने, पात्रता के आधार पर वृद्धावस्था, विकलांग पेंशन दिलाए जाने, अखौली से कुआंडाडा को जाने वाले टूट चुके मार्ग को सही कराए जाने, पात्र परिवारों के नए राशन कार्ड बनवाकर खाद्यान दिलाए जाने, तहसील कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार को खत्म कराए जाने, वरिष्ठ नागरिकों को शासन द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिलाए जाने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन शुरू कर दिया था जो क्रम...