सुपौल, जून 18 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि भाकपा कार्यकर्ताओं की बैठक मुख्यालय स्थित धर्मशाला प्रांगण में मंगलवार को हुई। इसकी अध्यक्षता बेचन सिंह ने की। भाकपा अंचल सचिव रघुनन्दन पासवान ने कहा कि सरकार के गलत आर्थिक नीति के कारण दिन प्रतिदिन महंगाई में बेहताशा वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल बड़े बड़े उद्योगपति को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। दर्जनों मुद्दों पर नौ जुलाई को हड़ताल की जाएगी। मौके पर जगदेव यादव, बेचन सिंह, कमलेश्वरी सिंह, मो सदरूद, मो. अताबुल, फुलेश्वर पासवान, जहरूल निशा, देवकी देवी, कामरेड मंगल, राम प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...