बेगुसराय, मई 26 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। भाकपा अंचल परिषद की बैठक पार्टी कार्यालय मेहदौली में रविवार को आयोजित की गई।इसकी अध्यक्षता बिंदेश्वरी महतों ने की। जिला मंत्री सह पूर्व विधायक अवधेश राय ने कहा कि भाकपा का अभी सांगठनिक सम्मेलन चल रहा है। सम्मेलन के क्रम में बिहार विधानसभा चुनाव के मैदान में महागठबंधन उतर रही है। उन्होंने कहा कि जिले में भाकपा महागठबंधन का एक प्रमुख दल है। इसलिए हमने अपने साथियों को निर्देशित किया है कि चलो गांव की ओर हर बूथ पर 10 यूथ की गारंटी करो। उन्होंने कहा कि बेगूसराय के सातों विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के सभी दल एकजुटता के साथ साम्प्रदायिक ताकतों को शिकस्त देगें। उन्होंने कहा कि बैठक में हम लोगों ने निर्णय लिया कि खेतिहर मजदूरों की रैली, शाखा तक सम्मेलन, हर गांव की ओर जाना, बूथ पर कमेटी का निर्माण करने...