मेरठ, जून 13 -- क्षेत्र की एक कॉलोनी में भाई से झगड़े के बाद बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मवाना रोड स्थित एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता है। वह मजदूरी करके अपने बच्चों का भरण-पोषण कर रहा है। शुक्रवार शाम चार बजे उसकी 14 वर्षीय बेटी का अपने छोटे भाई से किसी बात को लेकर झगड़ हो गया। इस बात से गुस्से में आई किशोरी ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए तत्काल किशोरी के शव को बैराज ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक किशोरी तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...