उन्नाव, अगस्त 4 -- बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के रैथाना गांव निवासी युवती ने गांव के तीन के लोगों पर उसके भाई को मजदूरी के लिए ले जाने और जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। रैथाना गांव के रहने वाले दयाराम की बेटी कंचन ने बताया कि सोमवार सुबह गांव के तीन लोग उसके छोटे भाई रामजी को जबरन मजदूरी के लिए ले गए थे। हम लोगों ने विरोध किया, लेकिन वह नहीं मानें। दोपहर घर से कुछ दूर वह उसे छोड़कर चले गए थे। घर के लोगों को सूचना मिली तो मौके पर जाकर देखा तो उसका भाई भूमि पर पड़ा था और उसकी हालत बिगड़ती देख सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां मौजूद डॉक्टर ने जहरीला पदार्थ खाने की बात बता कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रामजी की बहन ने मजदूरी के लिए जबरन ले जाने वाले लोगों पर उसके भाई को जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना ...