पटना, जुलाई 31 -- राष्ट्रीय जनता के विधायक भाई वीरेंद्र पर केस दर्ज कराने वाले पंचायत सचिव संदीप कुमार खुद विवादों में घिर गए हैं। अब एक महिला ने मनेर प्रखंड के पंचायत सचिव संदीप कुमार पर घूस मांगने का संगीन इल्जाम लगाया है। महिला का आरोप है कि वो अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रखंड कार्यालय गई थीं लेकिन वहां पंचायत सचिव संदीप कुमार ने उसने रिश्वत की मांग की और नहीं देने पर बदतमीजी भी की है। मीडिया से बातचीत में पंचायत सचिव पर आरोप लगाने वाली महिला पिंकी देवी ने कहा कि यह सभी जानते हैं कि अपने पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र पाना एक महिला के लिए कितना जरुरी है। हम बोले उनसे (पंचायत सचिव) कि कितना खर्चा लगेगा? तो उन्होंने कहा कि 1500 रुपया लगेगा। इसपर हमने कहा कि सर, मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं। हम गरीब घर की महिला हैं और मेरे...