गिरडीह, जुलाई 18 -- गिरिडीह। भाई-भाई एवं उनके परिजनों के बीच मारपीट हुई है। यह मारपीट की घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारागढ़ाह कला की है। इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरूद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। प्राथमिकी में दोनों पक्षों के छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस दोनों ही मामले की तहकीकात कर रही है। एक पक्ष से सबिता देवी पति गोविंद महतो की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में भीम महतो एवं उसकी पत्नी गुड़िया देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। सबिता के ये दोनों रिश्ते में देवर व गोतनी है। सबिता ने आरोपियों पर अपने पति का हाथ तोड़ देने समेत कई अन्य आरोप लगाया है। इधर दूसरे पक्ष से गुड़िया देवी पति भीम प्रसाद वर्मा की शिाकयत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में गोविंद महतो, किशोर व...