सहारनपुर, मई 16 -- देवबंद। कोतवाली क्षेत्र की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खेड़ामुगल के गांव मुकंदपुर निवासी अजब सिंह ने एसएसपी को भेजे पत्र में अपने भाई-भतीजों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उक्त लोग उसके हिस्से की संपत्ति कब्जाना चाहते हैं। इसके चलते वह उसके साथ आए दिन मारपीट करते रहते हैं। पत्र में बताया कि दो दिन पूर्व भी घर में घुस कर मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया था। पीडित ने पत्र में पूरे मामले की जांच करा आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...