मधुबनी, जून 27 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। मधुबनी लौकहा मेनरोड पर लालापट्टी मिर्जावा के पास बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक अज्ञात स्कार्पियो की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक साढ़े तीन साल की बच्ची की मौके पर मौत हो गई। सात से आठ साल तक के दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृत बच्ची जेबा खातून बाबूबरही निवासी मो.तारीख की बेटी और मो. मुस्लिम की पौत्री थी। मो.मुस्लिम के पुत्र और पुत्री तथा तारीख के भाई छोटू और बहन अतिका भी जख्मी हुईं। दोनों जख्मी इलाजरत हैं। मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे के शिकार हुए लोग दो बाइक पर सवार थे। सभी अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शिरकत करने के लिए रसीदपुर गांव जा रहे थे। मौसी की बेटी की शादी में शिरकत करने के लिए बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। मो. मुस्लिम मुजफ्फरपुर के किसी मस्जिद में रहकर इबादत करते रहे हैं...