गोरखपुर, सितम्बर 2 -- कैंपियरगंज। परिवारिक विवाद में फोन पर गाली देने, जान से मारने तथा घर से उठवा ले जाने के मामले में महिला ने भाई-बहन पर मुकदमा दर्ज कराया। महराजगंज जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के पिपरा रसूलपुर गांव निवासी सुरेश की पुत्री बिन्दू ने कैंपियरगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रवि जायसवाल पुत्र बेचन से पारिवारिक विवाद है। 29 अगस्त की रात लगभग 10 बजे रवि की पत्नी प्रियंका जायसवाल व प्रियंका का भाई फोन कर गालियां देते हुए जान से मारने और घर से उठवा ले जाने की धमकी दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...